हापुड़ – सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात विभाग और परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान तो लोगों को जागरूक करता हुआ दिखता है, मगर एक माह तक चले अभियान को संपन्न होने के बाद दोनों विभागों को सड़क हादसे होने की वजह नहीं दिखती।
बड़ा हादसा होने की एक वजह मंगलवार को दिखी, जहां ई रिक्शा चालक जिसके ना तो दोनों पैर थे और एक हाथ भी नहीं था। अपाहिज ई रिक्शा चालक 7 सवारियों को बिठा कर ले जा रहा था। बिना पैर और हाथ के ई रिक्शा चलाना असंभव है मगर फिर भी ये चालक सवारियों को बिठा कर ई रिक्शा से सफर करा रहा था।
ये बड़े हादसे को न्योता ना ही तो यातायात विभाग को दिखा और ना ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाले परिवहन विभाग को दिखा। ये ई रिक्शा चालक रोजाना सड़को पर सवारियों को भरकर ई रिक्शा चलाता है मगर यातायात विभाग की नजर आजतक इस अपाहिज ई रिक्शा चालक पर नहीं गई।
जब इस विषय में एआरटीओ रमेश कुमार चौबे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वाहन चलाने नाबालिग और अपाहिज लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।अभियान के तहत जो भी नाबालिग या अपाहिज वहां चलाता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।