हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला निवासी 38 वर्षीय सोनू पुत्र रविंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।