हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गजालपुर के पास स्थित काली नदी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को एक युवक का रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय अनिल पुत्र मिडूलाल निवासी गांव सराय जरागर जिला गोंडा के रूप में हुई है। जिसकी जेब से दिल्ली से लखनऊ जाने की यात्रा टिकट भी मिली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।