हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास आईजीएल योजना के तहत सीएनजी पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक मजदूर पाइप लाइन के लिए खोदी गई मिट्टी की ढांग ऊपर से गिरने से करीब 15 फिट नीचे गड्डे में मिट्टी में दब गया। मिट्टी की ढांग को गिरता देख वहाँ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान एक मजदूर गहरे गड्डे में मिट्टी में दब गया। जिसको 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला गया।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास आईजीएल योजना के तहत सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार की सुबह करीब सात बजे मजदूर पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का ढांग ऊपर से गिरने से पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे जनपद कुशीनगर निवासी मजदूर सुजीत गहरे गड्ढे में मिट्टी में दब गया। वहां काम कर रहे मजदूरों में चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक ने जेसीबी मशीन को तुरंत बुलवाया और यातायात को भी डाइवर्ट करवाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन और दमकल विभाग को भी दी। जिसके बाद तहसील प्रशासन और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
गढ़मुक्तेश्वर डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और सीओ वरुण मिश्रा के नेतृत्व में लगातार तीन घन्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे गड्ढे में दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकल गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मजदूर का उपचार जारी है।