हापुड़ – जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल महोत्सव का अद्भुत आयोजन कराया गया। जिसमें अन्तरस्कूलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल, सचिव रोहन सिंघल व प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान प्रतीक देकर किया। कीड़ा भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विशाल मित्तल जिला सह मंत्री मनोज और खो-खो संघ हापुड़ के सचिव रविंद्र गुर्जर जो शारीरिक शिक्षक भी है। (बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश) में उनके द्वारा रिबन काटकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
रविंद्र ने बताया की जेएमएस वर्ल्ड स्कूल समय-समय पर बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए कार्यक्रम को आयोजित करता रहता है। विशाल मित्तल ने बताया कि हमें 2036 ओलंपिक की तैयारी अभी से शुरू करनी है। जिसमें हम भविष्य में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त कर अपने देश का नाम रोशन कर सके।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर दीपांशु गर्ग ने बताया कि बालिका वर्ग में अंडर 10 में अनन्या ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में अर्णव ने प्रथम रूद्र ने द्वितीय नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 12 बालक वर्ग में सुशांत यादव ने प्रथम सागर रावत ने द्वितीय तथा स्वरित चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में यशिका ने प्रथम अरवी ने द्वितीय तथा राध्या शर्मा ने तीर्थ स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल वह प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मालिक द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अंकुर, अमित, मनोज, लवलेश, आयुषी नीरज, अवनीश, लायेबा, सचिन, नितिन, रितिक आदि लोगों का सहयोग रहा।