हापुड़। एलआईसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दंपती द्वारा महिला से 4.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता सोनिया कौर ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि रकम वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजीव विहार निवासी सोनिया कौर ने बताया कि उनके पति एक दवा कंपनी में विक्रेता के रूप में कार्यरत हैं। उनके पति की पहचान गाजियाबाद के शास्त्रीनगर निवासी डॉ. पवन गौतम और उनकी पत्नी शशि गौतम से थी। 22 जुलाई 2020 को दंपती उनके घर आए और एलआईसी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी।
सोनिया कौर के अनुसार, उन्होंने उसी दिन तीन लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और दंपती टाल-मटोल करते रहे। जब 15 दिसंबर 2022 को उन्होंने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने महज 20 हजार रुपये लौटाए और शेष रकम जल्द लौटाने का वादा किया।
पीड़िता ने बताया कि 19 नवंबर 2024 को जब उन्होंने अपने देवर के फोन से आरोपी डॉ. पवन गौतम को कॉल कर शेष राशि की मांग की, तो आरोपी ने गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पैसा लौटाने से इनकार कर दिया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर डॉ. पवन गौतम और उनकी पत्नी शशि गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।