हापुड़ /पिलखुवा। क्षेत्र के गांव हावल में भैंस चोरी का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गई। मामले में एसपी से शिकायत की गई है।
हावल गांव निवासी रिहाना ने शिकायत में बताया कि करीब 15 दिन पहले गांव निवासी सुहैल ने उसके घर से भैंस चोरी करने का प्रयास किया था। जिसका उसने विरोध किया। इसी बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश मानने लगा।
21 अप्रैल की रात सुहैल अपने 4-5 साथियों के साथ पहुंचा और छत पर चढ़कर उसके ससुर की पिटाई कर दी। 23 अप्रैल की रात समझौते के बहाने घर पहुंचे सुहैल और अन्य आरोपियों ने बातचीत के दौरान रिहाना पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
112 नंबर पर कॉल के बाद पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, लेकिन मेडिकल न कराकर उसे कोतवाली भेज दिया गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।