जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा पर बूथ में घुसकर टोलकर्मी की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छिजारसी टोल प्लाजा पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिला जब एक कार सवार महिला और टोलकर्मियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। फास्टैग को लेकर महिला ने टोलकर्मी को दे दनादन थप्पड़ जड़ दिए।
टोल के सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने बताया कि नियमों के अनुसार फास्टैग में राशि न होने पर नकद टोल लिया जाता है। लेकिन महिला ने नियमों की अनदेखी करते हुए टोलकर्मी से बहस की और थप्पड़ मारते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
टोल प्रबंधन का कहना है कि टोलकर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
टोल प्रबंधन की ओर से टोल एडमिन रविंद्र ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। घटना के बाद टोल कर्मी दहशत में हैं। टोल प्रबंधन ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
सीओ अनीता चौहान का कहना है कि टोल प्रबंधक की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।