जनपद हापुड़ के सिम्भावली में वैठ निवासी दो परिजनों के जेल जाने से दुखी एक महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया।
सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ निवासी शिक्षक नाजिम का कई माह पूर्व पड़ौसी से झगड़ा हो गया था। जिसमें सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्यवाही की गई थी।
नाजिम ने बताया कि इसके बाद दूसरे पक्ष ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। इसी मामले में पुलिस ने नाजिम तथा तैय्यब को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की सुबह महिला रोती बिलखती थाने में पहुंच गई तथा अपने परिजनों से मिलकर फूट फूट कर रोने लगी।
उसने थाने में ही हंगामा कर दिया। वह पुलिस पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए थाने के ही आफिस में बैठ गई तथा पूरे मामले की घटना सीसीटीवी में कैद होने का दावा करने लगी। और जहर खाने तक की धमकी दे डाली।