हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के असोड़े की पुलिया पर सड़क पर नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में आलू से भरी बोरियों का ट्रक गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए। मामले की सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार थाना देहात क्षेत्र के असोड़े की पुलिया पर नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। शुक्रवार की देर रात गड्ढे में अचानक पंजाब से आलू लेकर आ रहा ट्रक नाले में गिर गया। इस दौरान ट्रक पूरी तरह नाले में फस गया। ट्रक के अंदर बैठे चालक और परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गए और जान बचाने की गुहार लगाते रहे।
ट्रक नाले में गिरा देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायल चालक और परिचालक को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर नाले के इस निर्माण कार्य को कब तक पूरी किया जाएगा। या इसी तरह यह गड्डा हादसों का कारण बनता रहेगा।