हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 9 पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर रैलिंग से टकरा गई, जिसमें सवार पांच दोस्तों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जिम कार्बेट पार्क से लौट रहे थे सभी दोस्त
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जाफराबाद निवासी शोएब (27), लक्ष्मी नगर निवासी फैज (20), कृष्णा नगर के हार्षित, सुहैल उर्फ साहिल और अली रविवार रात नैनीताल व जिम कार्बेट पार्क घूमने निकले थे। यात्रा पूरी कर वे मंगलवार रात वापस दिल्ली लौट रहे थे। तभी बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला के पास हादसा हो गया।
कार रफ्तार में थी, डिवाइडर तोड़ रैलिंग से टकराई
पुलिस के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और नेशनल हाईवे 9 पर डिवाइडर पार करते हुए रैलिंग से जा टकराई। हादसे में शोएब और फैज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हार्षित, सुहैल और अली गंभीर रूप से घायल हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द-ए-खाक
बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजन उन्हें अपने साथ ले गए। शाम को दोनों का दफन किया गया।
परिजनों ने बताया कि—
- फैज बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र था और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता था। वह अविवाहित था।
- शोएब की छह महीने पहले ही हापुड़ के खाई मोहल्ला निवासी अरबिया से शादी हुई थी। वह जींस की सिलाई का काम करता था।
हार्षित की हालत नाजुक
हादसे में घायल हार्षित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जबकि सुहैल और अली का इलाज भी चल रहा है।
निष्कर्ष:
मनोरंजन और सैर-सपाटे के लिए निकले पांच दोस्तों की यह यात्रा एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई। यह घटना न केवल एक बड़ा पारिवारिक नुकसान है, बल्कि तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरे की एक और चेतावनी भी है।