हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के बाहर एक छात्र ने कुछ छात्रों पर गाली-गलौज पंच व धारदार हथियार से जमकर पिटाई कर उसकी चेन छीनने का आरोप लगाया है। पिटाई में छात्र घायल भी हुआ है। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला चाहकमाल निवासी अनुज वर्मा ने बताया कि वह एसएसवी कॉलेज का छात्र है। शुक्रवार को वह कॉलेज से निकलकर बाहर आया तो कॉलेज में ही पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर आरोपियों ने पंचों व धारदार हथियारों से जमकर पीटा। घटना में वह घायल हो गया।
कॉलेज के बाहर झगड़ा देख राहगीर भी यहां एकत्र हो गए। जिन्हें देख आरोपी छात्र उसे जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए। छात्रों में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पीड़ित छात्र ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी। पीड़ित छात्र ने आरोपी छात्रों पर उसकी चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को छात्रों के इन दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।