एसएसवी पीजी कॉलेज के शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक छात्र आरोपी को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज के एक शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक छात्र को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत विश्वविद्यालय से किए जाने के बाद एसएसवी कॉलेज से एमबीबीएस परीक्षा केंद्र भी हटा दिया गया था।
एसएसवी पीजी कॉलेज में एमबीबीएस की परीक्षा दे रहे छात्र मनाक्ष पाल को कॉलेज के एक शिक्षक ने नकल करने के संदेह में टोका था। जिस पर छात्र ने शिक्षक को भुगतने की धमकी दी थी। मंगलवार को मेरठ तिराहे से इस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षक ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और परीक्षा समाप्त होने के बाद जब शिक्षक बाहर निकला तो वहां मौजूद छात्र मनाक्ष पाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर शिक्षक के साथ मारपीट की बाद में शिक्षक ने मामले को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिक्षक संघ ने भी इस मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था और आरोपी छात्र की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसको मेरठ तिराहे से इस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।