हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 10 करोड़ रुपये से ओपन एयर थिएटर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू होगा। हापुड़ में इस प्रकार की सुविधाएं सीमित हैं, इसलिए यह परियोजना खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इसका नक्शा तैयार कराया जा रहा है। बजट मिलने के बाद टेंडर प्रकिया शुरू होगी।
एचपीडीए की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शासन से स्वीकृति मिली थी, जिसमें लगभग 60 करोड़ की लागत से प्राधिकरण कन्वेंशन सेंटर, ओपन एयर थियेटर एंड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स और टेक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण शामिल है। प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा था। जिसे शासन ने हरी झंडी दी थी।
अब इसका निर्माण शुरू कराने की तैयारी है। असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट-2024-25 के अंतर्गत यह निर्माण के प्रस्ताव शामिल थे। इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलों से संबंधित दुकानें और गेम जोन बनाए जाएंगे। अभी जिले में इस प्रकार का कोई गेम जोन और एक ही स्थान पर दुकानें भी नहीं हैं।
मामले में एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि अप्रैल में बजट मिलने की उम्मीद है। अभी नक्शा आदि तैयार हो रहा है। बजट मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे।