जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े खंभे को क्षतिग्रस्त करते हुए घोड़ा-बग्गी में टक्कर मार दी। इस दौरान दो पशु घायल हो गए।
गांव निवासी योगेश ने बताया कि वह घोड़ा बग्गी चलाता है। मंगलवार की रात परिवार के दो लोग घर के बाहर सो रहे थे। वहीं उसकी बग्गी और दो घोड़े घर के बाहर थे। बुधवार की सुबह सिकंदराबाद की तरफ से चालक ट्रैक्टर-ट्राले में सीमेंट भरकर ला रहा था। चालक ने ट्रैक्टर- ट्राले को ब्रजघाट रोड पर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार होने से वह नियंत्रण खो बैठा।
जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे को तोड़ते हुए उसकी घोड़ा-बग्गी से टकरा गया। इस दौरान हादसे में उसके पशु घायल हो गए। बग्गी के पास बंधा एक घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोट लगी है। वहीं पास ही सो रहे दो परिजन ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गए। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राले को कब्जे में ले लिया गया है।