हापुड़, कुचेसर चौपला। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे-9 स्थित कुचेसर चौपला फ्लाईओवर के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सतगुरु ढाबे पर खड़ी अन्य कारों से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार दो युवतियों सहित चार लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घायल सभी लोग दिल्ली के निवासी हैं और नैनीताल के जिम कॉर्बेट पार्क से घूमकर लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि चालक ने हाईवे पर तेज रफ्तार के चलते नियंत्रण खो दिया।
घायल यात्रियों की पहचान:
- अरशान (निवासी: बोगल, दिल्ली)
- अब्दुल
- डिंपल
- रेनू
चारों को सिखेड़ा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
🚓 पुलिस की कार्यवाही :
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
📌 मुख्य बिंदु:
- हाईवे-9 पर तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
- सतगुरु ढाबे पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान
- दिल्ली लौटते समय हुआ हादसा
- पुलिस की तत्परता से घायलों को मिला तत्काल उपचार
⚠️ सावधानी जरूरी:
यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार की लापरवाही और हाईवे सुरक्षा प्रबंधन की ओर इशारा करता है। ऐसे में ज़रूरी है कि ड्राइवर लंबे सफर में सावधानी और गति नियंत्रण का पालन करें।