हापुड़ – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड सरकार का एक महत्वपूर्ण पोर्टल है। जिस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जाती है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उनका समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें, जिससे सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंक उच्च स्थान प्राप्त कर सके।
जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंक प्राप्त हो रही है। उसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक विभागों में शासन द्वारा जो भी लाभार्थी परख योजनाएं संचालित हैं। उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलना चाहिए।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि शासन स्तर से पौधा रोपण हेतु जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उसको पूर्ण करने हेतु स्कूल व कॉलेज के छात्र–छात्राओं का सहयोग लिया जाए। इस कार्य को पूर्ण करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराया जाए।
जिला अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की शासन द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है। उनका प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में अवश्य कराया जाए इसके लिए खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव के साथ मीटिंग कराकर उनको निर्देशित करें। जिला अधिकारी ने मत्स्य पालन को लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में मछली पालन हेतु जो भी तालाब आवंटन किए गए हैं। उनका निरीक्षण स्वयं करें एवं किसानों को मछली पालन कार्य से कितनी मासिक आय प्राप्त हो रही है। इसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मत्स्य अधिकारी ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि तालाबों के पट्टो को लेकर अभी तक तहसील स्तर पर कार्यवाही लंबित है। इस पर जिला अधिकारी ने कहां कि समस्त उप जिला अधिकारी को मेरे द्वारा पत्र प्रेषित कर वस्तु स्थिति से अवगत कराए।
बैठक के अंत में जिला अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की रैंक डी श्रेणी में है वह अपनी रैंक में सुधार लाए। जिससे सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद की रैंक उच्च स्थान प्राप्त कर सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।