हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ तिराहे पर सोमवार को तीखी धूप और गर्मी के चलते गर्भवती महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान यहां ड्यूटी कर रहे कोतवाल ने लोगों की मदद ई-रिक्शा के माध्यम से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
मेरठ तिराहे स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर सोमवार की सुबह से ही सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंच रहे थे। इस दौरान एक गर्भवती महिला गर्मी के चलते तेज धूप में अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। यहां मौजूद कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों व लोगों की मदद से महिला को पानी पिलवाया।
महिला अपने परिजनों के साथ मसूरी गाजियाबाद से हापुड़ किसी काम से आई थी। उनके साथ एक पुरुष व तीन महिलाएं और भी थीं। कोतवाल ने ई-रिक्शा के माध्यम से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। स्पताल में महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला के परिजन भी महिला के साथ मौजूद थे।