हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात सूचना के आधार पर पुलिस टीम नेशनल हाईवे ब्रजघाट पुल के नीचे पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दिखाई दिया।
पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। जिसके पास से सट्टा पर्ची और 3250 रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सतीश कुमार शर्मा निवासी होली चौक ब्रजघाट बताया है। आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।