जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रमपुरा रोड स्थित संतोकड़ी तालाब (जोहड़) पर अमृत सरोवर तालाब की जगह अब पार्क बनेगा। नगर पालिका परिषद ने इसके लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। शासन से अनुमति मिलने के उपरांत 15वें वित्त की धनराशि से पार्क का निर्माण होगा। इसे शहर का सबसे सुंदर पार्क बनाया जाएगा। जिससे लोग भी पार्क का आनंद उठा सकेंगे।
नगर पालिका परिषद ने संतोकड़ी जोहड़ की जगह अमृत सरोवर तालाब बनाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी। जिसकी अभी तक स्वीकृति नगर पालिका को नहीं मिली है। नगर पालिका ने अब अमृत सरोवर तालाब की जगह पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए डीपीआर बनाकर डीएम प्रेरणा शर्मा के माध्यम से जल्द शासन को भेजी जाएगी। शासन की स्वीकृति मिलने पर पार्क के निर्माण का कार्य शुरू होगा।
पार्क की चहारदीवारी आकर्षित रंगों से रंगी होंगी। पार्क के अंदर रंगीन लाइट और फुब्बारे, जिनमें हमेशा पानी चलता रहेगा। ओपन जिम सामान के अलावा बैठने के लिए कुर्सी, झूला समेत अन्य बच्चों के प्रयोग के सामान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा चारों को वृक्ष और टहलने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स सडक़। घास और पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था होगी।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की संतोकड़ी जोहड़ पर अमृत सरवोर तालाब बनाने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है। पालिका के पास 15वें वित्त की धनराशि का बजट है, अमृत सरोवर की जगह इसी धनराशि से सुंदर और बड़े पार्क निर्माण को डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है। जिसे डीएम के जरिए शासन को भेजा जाएगा, अनुमित मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।