जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में राजपाल सिंह बृहस्पतिवार की सुबह सफाई कर रहे थे। तभी कुत्तों का झुंड आया और भौंकना शुरु कर दिया। सफाईकर्मी ने कुत्तों को कई बार वहां से भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं भागे।
जिसके बाद कुत्तों ने हमला कर सफाईकर्मी के पैर पर काट लिया और घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे कर सफाईकर्मी की जान बचाई।
आदर्श नगर निवासी जावेद ने बताया कि गली-मोहल्लों में कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन कोई भी स्थानीय अधिकारी इस तरफ गौर नहीं कर रहा है। कुत्तों का आतंक बंदरों से कम नहीं, बंदरों के साथ-साथ शहर व देहात में कुत्तों का आंतक भी चरम पर है। गली मोहल्लों में बेसहारा कुत्ते आए दिन बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को काट रहे हैं।
समय बेसमय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हैं। झुंड बनाकर कुत्ते रास्ते में खड़े हो जाते हैं और आते जाते लोगों पर अचानक से हमला कर देते हैं। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं है, जहां पर आवारा कुत्तों की भरमार न हो। रात में तो सड़कों पर कुत्तों का राज होता है। बाइक-स्कूटी सवार और पैदल जा रहे लोगों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। कोई कुत्ते के काटने से जख्मी होता है तो कुत्तों से बचने के चक्कर में गिरकर चोटिल हो जाता है।
मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में कुत्तों के झुंड दिखते है और लोगों को शिकार बनाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। आवारा कुत्ते और बंदरों के आतंक से लोग गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले परेशानहैं।