जनपद हापुड़ में सिंभावली के जमालपुर में घर आ रहे 15 वर्षीय किशोर पर आवारा कुत्तों के एक समूह ने हमला कर दिया। नीचे गिराकर किशोर के चेहरे को बुरी तरह नौच लिया, शरीर में कई जगह काटने के निशान हैं। सीएचसी से किशोर को एचआरआईजी का इंजेक्शन लगवाने के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
जमालपुर निवासी योगेश शर्मा का पुत्र 15 हिमांशु पर रविवार शाम को सामान लेकर घर आ रहा था। घर के ही पास कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था। अचानक कुत्ते हिमांशु पर झपट पड़े। एक साथ आठ से दस कुत्तों ने उसे नीचे गिरा लिया और नौचना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को खदैड़ा। कुत्तों ने किशोर के चेहरे को बुरी तरह नौच लिया, शरीर में अन्य आठ जगह भी काटने के निशान हैं।
हिमांशु को रात में ही प्राथमिक उपचार दिलाया गया। रविवार को रैबीज की वैक्सीन लगवाने सीएचसी आए हिमांशु की हालत देखकर चिकित्सकों ने रैबीज इम्यून ग्लोब्युलिन (एचआरआईजी) का इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। लेकिन सीएचसी में यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण हिमांशु को जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं गत दिनों जिन छात्राओं पर कुत्तों ने हमला किया था, उनकी भी हालत अब ठीक है। स्वास्थ्य विभाग उनकी सेहत पर निगरानी रख रहा है। जिलेभर से रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आए 143 अन्य बच्चों को भी कुत्तों ने काटा था।
आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आये दिन किसी ना किसी पर हमला कर देते है। अकेला आता देख कुत्तों का झुंड लोगो पर हमला कर देता है। जगह जगह कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है।
हापुड़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री- ने बताया की बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव थे, इसके लिए एचआरआईजी की वैक्सीन लगना जरूरी है। इसलिए बच्चे को दिल्ली रेफर किया गया है। रैबीज और टिटनेस के इंजेक्शन उसे सीएचसी में ही लगा दिए गए।