हापुड़ /कुचेसर चौपला। क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में जंगल में घूम रहे बारहसिंघा को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल बारहसिंघा का इलाज करा दिया है।
बाबूगढ़ पशुचिकित्सा केंद्र के चिकित्सक प्रवीण कुमार ने बताया कि बताया कि जंगल में कुत्तों के झुंड के हमले से बारहसिंघा को घेरकर उसे जख्मी कर घायल दिया था। फिलहाल जानवर का इलाज कर दिया गया है।