हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे 9 स्थित गांव बागड़पुर फ्लाईओवर सर्विस रोड के किनारे बुधवार को एक नौ माह की बच्ची लावारिस हालत में मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।
बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव बागड़पुर फ्लाईओवर सर्विस रोड के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो एक नौ माह की बच्ची रो रही थी। लोगों ने आसपास बच्ची की मां को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बच्ची की पहचान नहीं की। पुलिस बच्ची को अस्पताल लेकर आई और उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके बाद बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।