जनपद हापुड़ के धौलाना थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव में नाबालिक बेटी के साथ घेर में पशुओं को चारा डालने जा रही महिला के सिर में छत से एक व्यक्ति ने ईंट फेंककर मार दी। विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की,लाठी-डंडों से हमला किया। इससे वह लहूलुहान हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला ने बताया कि 28 मार्च की सुबह सवा सात बजे वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ घेर में पशुओं को चारा डालने जा रही थी। रास्ते में एक मकान के सामने छत से अफसर ने उनके सिर में ईंट फेंककर मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गई। विरोध करने पर अफसर के पुत्र अरफाद, भाई सलमान, बहनोई सलीम व सलीम के दो पुत्र शाहिद, सामिर, अहसान और इसके दो पुत्र कैफ व इस्माइल ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की।
उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों व सरिये से उन पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके बेटे ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।