हापुड़ जिले में आकस्मिक हालात में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को थाना हापुड़ नगर में एएसपी ने दंगा नियंत्रण योजना के तहत पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। बैठक में दंगा नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने पर चर्चा की गई।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को दंगा नियंत्रण के दौरान प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तैयार करना था। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में दंगा नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के तरीके और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।
दंगा नियंत्रण योजना पुलिस विभाग द्वारा दंगा या उपद्रव की स्थिति में नियंत्रण स्थापित करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई एक योजना है। एएसपी ने बताया कि दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग की 10 पार्टियां कार्य करती हैं। जैसे कि एलआइयू, सिविल पुलिस, घुड़सवार, फायर सर्विस, आंसू गैस पार्टी आदि।
उन्होंने बताया कि यह गोष्ठी दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग की तैयारियों का हिस्सा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई है कि पुलिस बल दंगा नियंत्रण के दौरान प्रभावी ढंग से काम कर सके। इस दौरान नगर पुलिस क्षेत्रधिकारी जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप समेत उपनिरीक्षक मौजूद रहे।