हापुड़ – लोक निर्माण विभाग हापुड़ की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिलाधिकारी अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गयी।
जिसमें विधायक धर्मेश सिंह तोमर विधानसभा क्षेत्र धौलाना, विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया, विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर, रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़, सासंद अतुल गर्ग गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेहन्दी वाले, सासंद अरुण चन्द्रप्रकाश गोविल मेरठ लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता एवं अशोक बबली, सासंद कंवर सिंह तंवर, अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि योगेन्द्र तंवर, हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, शैलेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हापुड़, मुकुल नागपाल सहायक अभियन्ता, संदीप कुमार सिंह सहायक अभियन्ता, संजय सिंह सहायक अभियन्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श उपरान्त जनपद की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जनपद हापुड़ से सम्बन्धित वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के अन्तिमीकरण हेतु कार्यवाही की गयी।