जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ एक से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत अनधिकृत वाहनों पर कार्यवाही होगी, नाबालिग चालकों पर प्रतिबंध लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इस अभियान के बाद सड़कों पर बेतरतीब दौड़ने वाले इन वाहनों के साथ ही अन्य वाहन-चालक और पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो से तीन साल में ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इन में सवारियों को भी ज्यादा भरकर दौड़ाया जाता है। यही कारण है कि इनसे हादसों की अधिक संभावना रहती है। अवैध रूप से संचालित होने वाले इन ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस टीम एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगी।
इसके बाद अवैध पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। अनधिकृत वाहनों की वजह से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा। नाबालिगों के हाथ में स्टेयरिंग नहीं होगी। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही होगी ।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिया है कि टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि नाबालिक वाहन न चलाएं। किरायेदारों का भी सत्यापन कराया जाए तथा ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए।
इसमें गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। एक अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा।