नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई तहरीर
गढ़मुक्तेश्वर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव अलीपुर, बहादुरगढ़ निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि उसका संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक से हुआ था। बाद में वह उसे दिल्ली में मिलने पहुंचा, जहां आरोपी ने उसे विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
💰 किश्तों में दिए दो लाख रुपये
पीड़ित के अनुसार, उसने भरोसा कर आरोपी को किश्तों में दो लाख रुपये दे दिए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए।
🕵️♂️ पुलिस ने कहा— जांच के बाद होगी कार्यवाही
मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
📢 सावधानी जरूरी:
इस घटना के माध्यम से पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अजनबियों से सतर्क रहने और बिना ठोस प्रमाण के किसी भी प्रकार का भुगतान न करने की अपील की है।