हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना रोड पर भूसे से भरी एक ट्रैक्टर ट्राॅली में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गईं। देखते ही देखते आग ने एक विकराल रूप लें लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली में आग का लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आग का तांडव देखने आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान का काफी नुकसान हो चुका था।
भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अचानक आग लगने से किस को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल ट्रैक्टर ट्राली में आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।