1900 से अधिक मरीज पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग ने लिए 30 संदिग्ध नमूने
हापुड़। जिले में रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में 1900 से ज्यादा मरीजों ने परामर्श लिया। सबसे अधिक संख्या बुखार, पेट संक्रमण, चर्म रोग और खांसी-जुकाम के मरीजों की रही।
डेंगू और मलेरिया के लिए रैंडम जांच
बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए 30 संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए, जिनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड टेस्ट किट भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि बुखार का त्वरित परीक्षण हो सके।
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने के लिए जन आरोग्य मेलों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जांच और उपचार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से संचालित किया जाएगा ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ सकें।
अन्य बीमारियों के मरीजों को भी मिली सलाह
आरोग्य मेले में पेट संक्रमण, त्वचा रोग, रक्तचाप, मांसपेशियों में दर्द और आई फ्लू जैसे लक्षणों के साथ भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इन्हें खानपान में सुधार, स्वच्छता, और दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करने की सलाह दी गई। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को जांच और उपचार के लिए सीएचसी व जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रविवार को पहुंचे मरीजों का आंकड़ा
- बुखार: 223 मरीज
- चर्म रोग: 117 मरीज
- पेट संक्रमण: 150 मरीज
- नजला-खांसी: 300+ मरीज