हापुड़। हाफ़िज़पुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर स्थित बुलंदशहर रोड फ्लाई ओवर पर तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कार सवार चार लोग उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली के रोहिणी जा रहे थे। जैसे ही वह हाफ़िज़पुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर पहुंचे तो कार चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई।
हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और कार को अपने कब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी।