हापुड़ – बुधवार को असौड़ा किठौर रोड पर बड़ा हादसा हुआ, हादसे की वजह रही लापरवाही। किठौर रोड स्थित कार श्रृंगार की दुकान पर एक ट्रक आया ट्रक चालक ने दुकानदार से ट्रक के पीछे रेडियम लगाने को कहा, दुकानदार ट्रक के पीछे रेडियम लगा रहा था।
तभी तेज रफ्तार में पीछे से आ रही वैगनआर कार ने ट्रक में रेडियम लगा रहे युवक को टक्कर मार दी और कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। तेज रफ्तार की टक्कर से ट्रक में रेडियम लगा रहे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वैगनआर कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही थाना देहात प्रभारी मनोज बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और मृत दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।