हापुड़ – अब जल्द ही आनंद विहार में हापुड़ शहर के लोगों को रहने के लिए शानदार फ्लैट मिलेगा। एम एंड एम प्रोटेक और अनंत द ड्रीम सोसायटी मिलकर लोगों को अपना खुद का एक सुंदर सा आशियाना उपलब्ध कराने में हापुड़ के आनंद विहार में एक हाउसिंग अपार्टमेंट तैयार करने जा रही हैं। जिसकी नींव आज सोमवार को एम एंड एम प्रोटेक के डायरेक्टर राजेंद्र मलिक, अभिषेक गोयल भट्टे वाले कमल चौधरी और चेतन प्रकाश गोयल ने रखी।
एम एंड एम प्रोटेक के डायरेक्टर अभिषेक गोयल भट्टे वालो ने दावा किया हैं कि हापुड़ में एक ऐसा हाऊसिंग अपार्टमेंट तैयार किया जा रहा हैं जिसमें 11 मंजिले, बेसमेंट पार्किंग, जॉगिंग ट्रैक, मार्केट जरूरत का सामान खरीदने के लिए, किड्स जोन एरिया, क्लब विद जिम, बैडमिंटन कोर्ट, लिफ्ट इत्यादि की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा हैं कि फ्लैट में लोगों के रहने के लिए सुरक्षा का पूरा पूरा ख्याल रखा गया हैं। जिसके लिए अपार्टमेंट के अंदर और बाहर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।
24 घंटे भरपूर बिजली की सुचारू व्यवस्था की जाएगी। हर फ्लैट में 3/4 बेडरूम 200 और 228 मीटर में उपलब्ध होंगे। लोगों की सुविधा के लिए हाई स्पीड लिफ्ट लगवाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट के 40 प्रतिशत हिस्से में कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट और बाकी 60 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन (हरियाली) होगा।
अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि दिल्ली और नोएडा की तरह अब हापुड़ की इमारतें भी आकाश को छुएंगी। उन्होंने कहा हैं कि हापुड़ में अब तक इतनी बड़ी ईमारत नहीं बनी हैं, जहां एक ही ईमारत में सैकड़ों परिवार अपना जीवन निर्वाह कर रहे हो। अब लोगों को अपना आशियाना खरीदने के लिए फ्लैट के लिए दिल्ली और नोएडा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्योंकि लोगों के रहने के लिए उनके सपनों को साकार करने का बीड़ा अब एम एंड एम प्रोटेक और अनंत द ड्रीम सोसायटी ने उठाया हैं। जिसे वह हर हाल में पूरा करेगी।
एम एंड एम प्रोटेक के अन्य डायरेक्टरों का कहना हैं कि जिस जगह पर ये हाऊसिंग अपार्टमेंट लगाने की नींव रखी गई हैं। उस स्थान से जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन भी मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही हैं। अब लोगों को अपने सरकारी कार्यों के चक्कर लगाने के लिए अपना ज्यादा समय भी व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सभी जरूरी सरकारी विभाग बेहद नजदीक हैं।