हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गांजे की तस्करी करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्ज़े से एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद की है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गांजे की तस्करी करने जा रहे एक गांजा तस्कर को फुलडी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद की गईं है। गांजा तस्कर की पहचान अर्जुन पुत्र विनोद निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गाजा तस्कर की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।