धौलाना – धौलाना कस्बे में मैन पिलखुवा चौराहा एनटीपीसी रोड पर लाइफ केयर फिजियोथैरेपी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे तक व शाम 4 से 7 बजे तक रहेगा।
स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और उपचार विधियों की जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जोड़ों के दर्द, पीठ दर्द, साईटिका, स्लिप डिस्क, कंधा जाम, फ़ालिस, चेहरे का लकवा, गर्दन के दर्द और मांसपेशियों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को लाभ दिया जायेगा।
शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अहमद नकवी ने बताया फिजियोथेरेपी केवल इलाज नहीं है, यह एक जीवनशैली है, जो न केवल हमारे शरीर के दर्द और समस्याओं को दूर करती है, बल्कि हमें सक्रिय और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करती है।
इस शिविर के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि समय रहते अपनी शारीरिक समस्याओं का उपचार करवाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने मरीजों को उनकी समस्याओं के अनुसार शिविर में पहुंचकर कैंप का लाभ उठाने के लिए अपील की है।