हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गढ़ रोड पर 6.85 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला और पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। नाला निर्माण होने से कई मोहल्लों के लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
जल्द ही प्राधिकरण रेलवे फाटक से लेकर ततारपुर बाईपास तक समग्र विकास योजना के तहत नाला निर्माण कराया जाएगा। नाला निर्माण को लेकर पूर्व में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्ट्रक्चर डिजाइन सिविल के एचओडी जावेद आलम और उनकी टीम ने सर्वे किया था। प्राधिकरण द्वारा नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। 21 मार्च को टेंडर खोला जाएगा।
काफी लंबे समय से नाला निर्माण न होने के कारण मोहल्लेवासियों को बिन बरसात जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नाला निर्माण होने से मोहल्ला हरद्वारी नगर, भीमनगर, सोटावली, मंडी, एलएन रोड के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बरसात के दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण जलभराव की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीन गुप्ता ने बताया कि गढ़ रोड पर रेलवे क्रासिंग से दाहिनी में ततारपुर बाईपास तक नाला निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।