गोकशी और मादक पदार्थ तस्करी समेत दर्जनों मामलों में जा चुका है जेल
सिंभावली। थाना क्षेत्र के बड्ढा नहर पुलिया के पास सोमवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्यवाही में हुआ घायल
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, सिंभावली थाना पुलिस सोमवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव नयाबांस की तरफ से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, और घिरने पर बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
गुल्लू उर्फ गुलजार, धौलाना निवासी बदमाश निकला हिस्ट्रीशीटर
पकड़ा गया बदमाश गुल्लू उर्फ गुलजार, गांव शेखपुरा, थाना धौलाना का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह गोकशी, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कई बार जेल जा चुका है। उस पर सिंभावली, मसूरी, धौलाना, फेस-3 गौतमबुद्धनगर, बाबूगढ़ सहित कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिस पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया था।
हथियार और बाइक बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
निष्कर्ष:
पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से एक बार फिर साफ हो गया है कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। अब देखना होगा कि गुल्लू से पूछताछ के बाद और कौन-कौन से अपराधी नेटवर्क का खुलासा होता है।