हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 15 हज़ार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 15 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह पुत्र योगेश कुमार सिंह निवासी देवी नगर थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार इनामी बदमाश पर थाना हापुड देहात जनपद हापुड, थाना टीपी नगर जनपद मेरठ और थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।