जनपद हापुड़ के सिंभावली में शनिवार की रात थाना पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से 22 साल से लूट, डकैती के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बक्सर के मोहल्ला जमाईपुरा निवासी नौशाद अली के खिलाफ उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लूट, चोरी, डकैती के मामले दर्ज हैं। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 22 वर्षो से उत्तराखंड से लूट, डकैती के प्रयास के मामलों में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस भी क्षेत्र में आकर आरोपी को तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात आरोपी नौशाद बाइक पर सवार होकर नहर पटरी से किसी घटना को अंजाम देने सिंभावली पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से उसकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जो घायल होकर गीर पड़ा।
अंधेरे का फायदा उठा कर उसका साथी भाग निकला। तमंचा और बाइक बरामद किया है। सीओ ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके फरार साथी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।