जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भगवती गंज निवासी एक महिला ने अपने परिजनों के खिलाफ पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अनुपमा गोयल पुत्री छोटे लाल कंसल निवासी भगवती गंज थाना हापुड़ देहात ने बताया कि उसकी मेरठ में शादी हुई थी। कुछ समय बाद उसका अपने पति से तलाक हो गया था तथा वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उस समय उसके घर चाचा व ताऊ के परिवार का भी घनिष्ठ संबंध होने के कारण काफी आना जाना था।
मनीष कंसल पुत्र मूलचंद कंसल, सुभाष चंद कंसल पुत्र शोभाराम कंसल, मूलचंद कंसल पुत्र शोभाराम कंसल, देवेश कंसल पुत्र मूलचंद कंसल, सुक्कन कंसल पुत्र मूलचन्द कंसलं सभी उसके ताऊ व चाचा के पुत्र हैं। सभी मोहल्ला भगवती गंज निवासी हैं। इन लोगों ने उससे कहा कि वे लोग जमीन की खरीद फरोख्त का व्यापार करते हैं। जिसमें तुम भी कुछ रुपये लगाकर मोटा मुनाफा कमा सकती हो। पीड़िता को जमीन के नाम पर मोटे मुनाफा का लालच देकर बातों में उलझा लिया।
उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर गांव अनवरपुर में भूमि मिल रही है। उसने पांच लाख रुपये जनवरी 2006 में अपने परिवार वालों के सामने उन्हें दिए। इन लोगों ने उक्त धनराशि में कुछ अपने रुपये मिलाकर गांव अनवरपुर में जनवरी 2006 में जमीन खरीदी। इन सभी ने रुपये लेते समय यह विश्वास दिलाया था कि उक्त जमीन बेचकर उसमें होने वाले लाभ व मूल धनराशि के साथ वापिस कर देंगे।
आरोपियों ने पीड़िता को बिना बताए धोखा करते हुए उक्त जमीन को अतुल जिंदल निवासी गाजियाबाद को 2012 व 2013 में अच्छे फायदे के साथ बेच दिया, लेकिन उसको मूल रकम व उसका लाभ नहीं लौटाया और न ही उसे कोई सूचना दी। धनराशि वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौच, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।