हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद की बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक पर घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
थाने पर युवती के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक प्रदीप उर्फ पूरन उनके घर में कूद गया और उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
आरोप है कि युवती ने जब शोर मचाया तो परिजन वहां पहुंचे। परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।