हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए एक सटोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से नकदी व एक डायरी आदि बरामद किया है।
सिम्भावली थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए एक सटोरी आमिर पुत्र जराफत निवासी सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड को गांव सिखैडा से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सटोरी के कब्ज़े से 770 रुपये की नकदी, एक डायरी, एक पैन आदि बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।