हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एमजीआर (मसूरी-गुलावठी रोड) औद्योगिक क्षेत्र में 20 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण होगा। करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा। इससे क्षेत्र के सैकड़ों उद्यमियों को लाभ मिलेगा। यूपीसीडा ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।
धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1500 फैक्टरियां हैं, लेकिन जलनिकासी की कोई सुविधा नहीं है। बिना बरसात ही मार्गों पर जलभराव रहता है। इस कारण मार्गों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे उद्यमियों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशान उद्यमियों ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सड़क, नाले और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई थी।
कहा था कि हर माह करोड़ों का राजस्व देने के बाद भी सुविधाएं न मिलने से उद्यमियों में काफी नाराजगी है। उद्यमियों की मांग को देखते हुए यूपीसीडा ने फेस एक, दो और तीन में 47 करोड़ से 20 किमी लंबे नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
यह काम तीन चरणों में पूरा होगा। आरसीसी नाले के साथ ही 40 मार्गों को जोड़ने के लिए स्लैब भी डाले जाएंगे। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। नालों का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा ईपीसी की तर्ज पर कराया जाएगा।
पीएसआईडीसी डीजीएम आरएस यादव- ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में कई चरणों में काम चल रहा है। कुछ चरणों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू हो चुका है। शेष आरसीसी नालों के निर्माण के लिए अब फिर से करीब 47 करोड़ का टेंडर निकाला गया है।