जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में पुलिस द्वारा इन दिनों वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। कोतवाली और बहादुरगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से मिनी ट्रक और कार से करीब 30 लाख की नकदी बरामद की है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। नकदी बरामद होने के बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि आचार संहिता के बाद वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चुनाव को देखते हुए वाहनों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। मंगलवार की रात को बहादुरगढ़ पुलिस ने डेहरा कुटी मार्ग पर एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। कार से पुलिस ने 4 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए। उन्होंने बताया कि नकदी के बारे में जानकारी करने पर चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय और ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत ने दो मिनी ट्रक में सवार चार लोगों से 25 लाख 34 हजार 200 रुपये बरामद किए। इन लोगों से रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वह लोग पशु व्यापारी हैं, जनपद अमरोहा में लगने वाली पशु पैठ से वह पशुओं को खरीदने के लिए जा रहे है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। मामले की गहनता से जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।