हापुड़ में होली के तीन दिन अवकाश के बाद मंगलवार को सभी बैंक खुले तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान लेनदेन कार्य करने के साथ ग्राहकों की कतारे लग गयी। लोगों ने बैंक पहुंचकर अपने अन्य कार्य निपटाए।
मार्च के चौथे शनिवार, रविवार और सोमवार को होली के कारण लगातार तीन दिन तक बैंकों का अवकाश रहा। इस दौरान नकदी निकालने के लिए लोगों को एटीएम का सहारा लेना पड़ा, लेकिन तीन दिन बैंकों के अवकाश के चलते एटीएम में भी कैश खत्म हो गया। मंगलवार को बैंक खुलने पर सभी बैंकों के काउंटरों पर ग्राहकों की कतार दिखी।
जिला अग्रणी प्रबंधक रमन ने बताया कि तीन दिन तक बैंकों का अवकाश होने से थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह भीड़ अधिक रही, लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गई।