हापुड़ में मंगलवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से यूरिया की रैक पहुंची। ट्रकों के जरिए यूरिया बफर गोदाम और समितियों पर भेजा गया। यूरिया की रैक पहुँचने के बाद किसानों को राहत की सांसे ली, गन्ना बुवाई के दौरान किसानों को खाद की किल्लत से परेशानी नहीं होगी।
जिले में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है। गन्ना बुवाई के दौरान यूरिया की आवश्यकता पड़ती है, डीएपी की भी जरूरत होती है। ऐसे में किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए कृषि विभाग के प्रयास से जिले को खाद की रैक मिल गई है। मंगलवार को यूरिया से लदी मालगाड़ी हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से खाद को गोदाम और सहकारी समितियों व खाद बिक्री केंद्रों पर भेज दिया गया। किसानों को खाद के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जिले के किसानों को यूरिया की कमी से छुटकारा मिलेगा।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार जिले में पर्याप्त खाद है। कालाबाजारी और ओवर रेटिंग नहीं होने दी जाएगी।