हापुड़ में सोमवार को होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। रंग और गुलाल के साथ होली के गीतों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया।
होली के हुड़दंग के दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस मुस्तैद थी। होली पर पुलिस के लिए शांति व्यवस्था कायम करना एक बड़ी चुनौती थी। ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मियों ने बुधवार को अपनी होली मनाई। पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर होकर होली के गीतों पर जमकर थिरके। ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को अपनी होली मनाई। रंग और गुलाल के साथ होली के गीतों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। पुलिस लाइन में एसपी, एएसपी के अलावा सीओ सिटी वरुण मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने एक दूसरे व पुलिसकर्मियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं, गढ़ में सीओ आशुतोष शिवम, गढ़ इंस्पेक्टर विनोद पांडेय, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नरेश धीमान, एसएसआई सुरेश चंद, कस्बा चौकी इंचार्ज अजित सिंह, सिंभावली में एसओ धर्मेंद्र सिंह, बहादुरगढ़ में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद, ब्रजघाट में चौकी इंचार्ज इंद्रकांत सिंह ने पुलिसकर्मियों को अमनचैन के साथ त्योहार निपटने पर पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।