जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है की पीड़ित पक्ष पर 2.4 लाख रुपये में फैसला करने का दबाव भी बनाया। समझौता न करने पर आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर उसकी नाबालिग पुत्री मकान की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला जुनैद उर्फ छोटे यहां आ गया। आरोप है कि वह उसकी पुत्री का मुंह बंद करके पास स्थित गांव निवासी जमीरुद्दीन की डेयरी के बेसमेंट में ले गया। आरोपी ने उसकी पुत्री को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही खेल रहे बच्चे वहां पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी जुनैद यहां से भाग गया। पीड़ित ने बताया की उसकी पुत्री ने उसे और उसकी पत्नी को आपबीती बताई।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वह अपनी पुत्री को साथ लेकर घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने जा रहा था तो आरोपी जमीरुद्दीन व आरिफ ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और 2.4 लाख रुपये में फैसला करने का दबाव बनाया। मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी जुनैद उर्फ छोटे, जमीरुद्दीन व आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।