हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होली के मद्देनजर मिलावट को रोकने के लिए शुक्रवार को पांच दुकानों पर कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
टीम ने शुक्रवार को सुपर स्वीट्स एंड नमकीन हरोड़ा मोड़ सिंभावली से खोये का एक नमूना, राजीव शर्मा के प्रतिष्ठान ग्राम समाना से वनस्पति का एक नमूना, राहुल के प्रतिष्ठान छोटा मोहल्ला धौलाना से दही का एक नमूना, आशू किराना स्टोर पिलखवा से सरसों के तेल का एक नमूना, सुमित कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान बाजार बजाजा पिलखुवा से किशमिश का एक नमूना लिया गया। जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत दुकानों से नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह शामिल रहे।